पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार नशे की चपेट में युवक आ रहे हैं। जो नशे की हालत में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसको लेकर मसूरी में दहशत का माहौल व्याप्त है। वह नशे के आदि एक युवक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उसका इलाज किया गया।
घायल युवक अखिलेश पवार द्वारा मसूरी कोतवाली में नाम जद तहरीर देकर हमला करने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दो युवक कपिल राणा और करण ठाकुर को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वह कपिल राणा पर आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी पिक्चर पैलेस के पास दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें कपिल राणा द्वारा अखिलेश पवार पर चाकू से हमला किया गया जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कपिल राणा और करण ठाकुर को गिरफ्तार किया कर कपिल राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया वहीं करण ठाकुर को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उन्होने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि किसी को भी मसूरी के षांत महौल क खराब करने नही दिया जायेगा।
स्थानीय लोगों में पुलिस के कार्य प्रणाली को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के आदि युवकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसे लेकर लगातार झगड़े जैसे मामले बढ़ रहे हैं । नशे के आदि युवक लोगों पर हमला कर रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने बताया कि कपिल राणा द्वारा पूर्व में भी कई बार झगड़ा किए गए हैं परंतु उसे पर हल्की धारा लगाकर उसे छोड़ दिया जाता है जिससे कि उसके हौसले बुलंद हो गए हैं ऐसे में वह किसी पर भी धारदार हथियार से वार कर देता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने पुलिस से मांग करी है कि कपिल राणा और अन्य नशे के आदि युवक जो क्राइम से लिप्त हो चुके हैं उन पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि मसूरी के षांत माहौल को बरकरार रखा जा सके। घायल अखिलेश पवार ने बताया कि वह लंढौर बाजार में अपने दोस्त को छोड़कर वापस लौट रहा था कि किसी बात को लेकर कपिल राणा ने उससे झगड़ा कर दिया जिससे दोनों के बीच हाथापाई हुई पहने हुए था जिस कारण चाकू के वार कामयाब नहीं हुआ तब जाकर कपिल राणा ने उसके मुंह पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है जबकि कपिल राणा पूर्व में भी कई बार लोगों पर हमला कर चुका है ऐसे पर उसको हल्की धारा लगाकर पुलिस उसको बचाने का प्रयास कर सरंक्षण देने का काम कर रही है जो गलत है। उन्होने कहा कि पुलिस को कपिल राणा ओर उसके साथियों पर सख्त करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई बड़ी घटना ना हो।