चारधाम यात्रा – यात्रा के एक महीने में ही साढ़े 19 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन, 105 श्रद्धालुओ की हो चुक है मौत।

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा धार्मिक

चारधाम यात्रा – यात्रा के एक महीने में ही साढ़े 19 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन, 105 श्रद्धालुओ की हो चुक है मौत।

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी। जिसके बाद से एक महीने का समय बीत गया है। इस एक महीने में श्रद्धालुओ ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान रिकॉर्ड हासिल किया है। जबकि अभी भी चारधाम यात्रा में 5 महीने का वक्त बचा है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन श्रद्धालुओ का आंकड़ा 60 लाख के पार बहुत आसानी से पहुंच जाएगा। क्योंकि यात्रा शुरू होने के बाद से इस एक महीने के भीतर अभी तक 19,61,912 श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके है। इसके अलावा 52,131 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून तक 19,61,912 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके है। जिसमे से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 7,66,818 श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम में 4,88,774 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 3,56,305 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 3,50,015 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। और रोजाना करीब 55 हज़ार श्रद्धालु चारो धामों के दर्शन कर रहे है। जबकि पिछले सीजन 2023 के एक महीने के आंकड़ों पर गौर करे तो केदारनाथ धाम में 3,19,193 श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम में 1,39,656 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 1,38,537 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 1,28,777 श्रद्धालुओ ने दर्शन किए थे।

पिछले एक महीने के आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले सीजन चारधाम यात्रा की तुलना में इस सीजन करीब ढाई गुने से अधिक श्रद्धालुओ ने अभी तक दर्शन कर लिया है। जबकि अभी पूरे 5 महीने का समय बचा हुआ है। हालांकि, 20 जून से करीब 15 सितंबर के बीच धामों में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या भले ही काम रहती हो लेकिन सितंबर महीने के बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या तेज रफ्तार पकड़ लेती है। वर्तमान समय में जिस तरह से धामों से श्रद्धालु पहुंच रहे है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस मानसून सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

 

पिछले एक महीने में 105 श्रद्धालुओ की हुई मौत……

उत्तराखंड चारधाम की यात्रा जिस तेजी से श्रद्धालुओ के आने का सिलसिला जारी है उसकी क्रम में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मौजूदा हालात यह है कि पिछले एक महीने के भीतर 105 श्रद्धालुओ की मौत धामों में हो चुकी है। जिसमे से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 52, बद्रीनाथ धाम में 23, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री धाम में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। हालांकि, ये सभी मौतें हृदय गति रुकने से हुई है। तो वही पिछले 24 घंटे के भीतर 5 श्रद्धालुओ की मौत हुई है। जिसके तहत केदारनाथ धाम में 3, बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम में एक एक श्रद्धालु की मौत हुई है।