उत्तराखंड राज्य में निवेश को बढ़ावा दिए जाने को लेकर 8 और 9 दिसंबर 2023 को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इस इन्वेस्टर समिट के जरिए राज्य में करीब 1 लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है। इस सफलता को देखते हुए राज्य सरकार, रुद्रपुर में ग्राउंडिंग सेरेमनी का आयोजन करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान कम में अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ये कार्यक्रम भव्य और प्रभावशाली स्वरूप में आयोजित किया जाए, जिससे राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति और पहचान मिले। इस ग्राउंडिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ये आयोजन राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देगा। साथ ही उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर भी प्रदान करेगा। साल 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार को 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से करीब एक लाख करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जो उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के प्रति निवेशकों के विश्वास और उत्साह को दिखाता है।
वही, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि साल 2023 के दिसंबर महीने में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान करीब 3.56 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद दो ग्राउंडिंग सेरेमनी हो चुकी है। पहली ग्राउंडिंग सेरेमनी, समिट के दौरान ही हुई थी जब 41 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई थी। इसके बाद दूसरी ग्राउंडिंग सेरेमनी मार्च 2024 में हुई थी जब 71 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हो गई थी। ऐसे में अब तीसरी और फाइनल ग्राउंडिंग सेरेमनी होने जा रही है क्योंकि 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है। ग्राउंडिंग सेरेमनी का अंतिम कार्यक्रम रुद्रपुर में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। जल्द ही इस कार्यक्रम के तिथि की घोषणा की जाएगी।
इन सेक्टर में हुई है हजारों करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग……….
- पावर सेक्टर में करीब 40 हज़ार करोड रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।
- उद्योग सेक्टर में करीब 34 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।
- आवास सेक्टर में करीब 14 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।
- पर्यटन सेक्टर में करीब 8 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।
- आयुष सेक्टर में करीब 1.5 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।
- स्वास्थ्य सेक्टर में करीब 1.1 हज़ार करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग हुई है।