पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण और जल संचय का संदेश।

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड मौसम

पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण और जल संचय का संदेश।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के समीप बन रहे सिटी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृक्षारोपण कर प्रदेश की जनता को संदेश दिए की सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हिमालई राज्य होने की वजह से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है ऐसे में जनता को न सिर्फ वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि जल संरक्षण की दिशा में भी काम करना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण किया जा सके।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस हमारे लिए बहुत विशेष है। क्योंकि इस दिवस पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि पर्यावरण के प्रति हम सब का जो दायित्व है उसका निर्वहन करेंगे। साथ ही की इस साल अत्यधिक वनअग्नि भी हुई है और पिछले कुछ सालों में जल के स्रोत कम हुए हैं, साथ ही ग्राउंड वाटर का लेवल भी घट गया है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वृक्षारोपण करें और जल का संचय करें। साथ ही जो प्रदेश के पारंपरिक जल स्रोत हैं उस पर विशेष ध्यान दें ताकि वो स्त्रोत जीवंत रह सके।

साथ ही कहा कि हमारे पारंपरिक स्रोत जीवंत रहे इसमें वृक्षारोपण का भी एक बड़ा योगदान है। ऐसे में हम सभी को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का संकल्प लेने के साथ ही जल संचय का भी संकल्प लेना चाहिए। ऐसे में उत्तराखंड सरकार भी जुलाई महीने में एक दिन पेड़ सेवा भी करेगी जिसमें सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। इसी के साथ ही उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण के लिए बोर्ड बना रही है लेकिन लोगों को अपने दैनिक जीवन में जल का संचय अधिक करने की जरूरत है अन्यथा आने वाले समय में यह एक बड़ी चुनौती बने जा रही है। हिमालय के सामने एक सबसे बड़ी चुनौती यही है कि पूरे देश, पूरे पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और संवर्धन करना है।

वही, एमडीडीए के वीसी बंसीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए के तहत एक लाख पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शुभारंभ कर दिया है ऐसे में हरेला पर्व तक एक लाख वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके लिए जितने भी प्राइवेट संस्था है समूह है या फिर आम जनता एमडीडीए के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पेड़ की डिमांड कर सकता है लिहाजा संबंधित व्यक्ति को एमडीडीए की तरफ से निशुल्क पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही कहा जन सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।