यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पेपर लीक मामले के दो इनामी मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव की गिरफ्तारी के लिए इन दोनों अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया था।
जिसके तहत मास्टरमाइंड सादिक मूसा के ऊपर दो लाख रुपए और सादिक मूसा का साथी योगेश्वर राव के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम में गिरफ्तार कर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को सौंप दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने के बाद अब एसटीएफ को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कई और अहम जानकारियां मिल पाएंगे। या फिर यूं कहें कि इस पेपर लीक मामले में संलिप्त तमाम ऐसे बड़े लोगों के भी नाम के खुलासे हो सकेंगे।