उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, पाइप के अंदर कैमरा डालकर ली गई तस्वीर।

आपदा उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड परिवहन पर्यटन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में पिछले 10 दिनों s मजदूर फंसे हुए है। लेकिन एक राहत भरी खबरिया है कि दसवे दिन पाइप के अंदर कमरे को डालकर मजदूरों की पहली तस्वीर जारी की गई है। हालही में डाली गई पाइप से मजदूरों को खाना पानी पहुंचाने के साथ ही अब बॉटल्स के माध्यम से खिचड़ी भी पहुचाई जा रही है। ताकि जब तक राहत बचाव का कार्य संपन्न नहीं होता तब तक मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

टनल में रेस्क्यू कर रहे टीम को मिली पहली सफलता 6 इंच के पाइप को अंदर पहुंचाया गया

पाइप से अंदर कैमरा डालकर ली गई मजदूरों की पहली तस्वीर

तस्वीरों में सभी मजदूर दिख रहे हैं सुरक्षित

वॉकी टॉकी से बात कर रहे हैं मजदूर

पाइप से मजदूरों को प्लास्टिक की बोतलों में भरकर खिचड़ी

भी भेजी।