उत्तराखंड भाजपा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई का बहुमत हासिल कर चुकी है लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अभी पार्टी हाईकमान कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है। दूसरी तरफ प्रदेश संगठन नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुट गया है और इसी तैयारी के बाबत प्रदेश संगठन की आज महत्वपूर्ण बैठक है जिसमे प्रदेश पदाधिकारी संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के स्वरूप पर चर्चा होगी।
भाजपा मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च यानि रविवार को देहरादून के एक निजी होटल में विधायक मंडल दल की बैठक होनी है जिसमें नवनिर्वाचित सभी विधायकों के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी शामिल हैं तो वही 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना जताई जा रही है जिसके दृष्टिगत भाजपा संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है लिहाजा तैयारियों के संबंध में आज शाम 6:30 बजे भाजपा मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है।