उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए देहरादून जिला अधिकारी ने जुर्माने का प्रावधान करने के निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल, देहरादून के जिलाधिकारी के अनुसार लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर लगाम लगाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया है कि जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमता दिखाई देगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी पिछले साल जब कोरोना संक्रमण के मामले में काफी उछाल देखा गया था तब भी जुर्माने का प्रावधान किया गया था।