लक्सर में पुराने रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे महिला कर्मचारी गीतांजलि साहू की दर्दनाक मौत हो गई। गीतांजलि साहू लकसर में स्थित रेलवे के अस्पताल में नर्सिंग सुप्रिण्डेन्ट के पद पर तैनात थीं। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ बजे गीतांजलि साहू किसी कार्य से लकसर के में बाजार में गई थी वहाँ से लौटते समय जब रेल लाइन पार कर रही थी तभी रेल लाइन पर नजीबाबाद की तरफ से आरही एक मलागड़ी कि चपेट में आ गयी।
और काफी दूर तक ट्रेन के साथ घिसटती चली गई। इस हादसे में गीतांजलि की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी एसओ व आरपी एफ के पुलिसकर्मी मोके पर आ गये। स्थानीय लोगो की भी भीड़ मोके पर जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी हाउस भेज तथा विभागीय अधिकारियों ओर मृतका के परिजनों को इस बाबत सूचना दी।