उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में अगले कुछ घंटे के भीतर बारिश होने के आसार हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले भी उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश के आसार जताए थे जिसके तहत 19 मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना थी इसी क्रम में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के भीतर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का आसार जताया है।