चंपावत विधानसभा सीट खाली होने के बाद राजनीतिक पार्टियां उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। हालाकि, चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लड़ने जा रहे है, जिसको लेकर भाजपा संगठन न सिर्फ खुद को चुनाव के लिए तैयार बता रही है बल्कि जीत का दावा भी कर रही है। तो वही, कांग्रेस पार्टी भी जीत का दम भरती नजर आ रही हैं। आपको बता दे कि चंपावत से विधायक रहे कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट को छोड़ दिया है। इसके लिए बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि चंपावत की जनता ने पिछली दो बार से भाजपा पर भरोसा जताया है। ऐसे में बहुगुणा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वहा की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी पर भरोसा जताएगी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे। तो वही, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि खटीमा की जनता ने सीएम धामी को नकार दिया है इसलिए अब वो चंपावत से चुनाव लड़ रहे। लेकिन चंपावत में भी धामी का यही हाल होना है।