उत्तराखंड राज्य समेत देश के कई राज्य इन दिनों बिजली के संकट से जूझ रहे हैं आलम यह है कि खपत के अनुपात में बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते अन्य राज्यों से महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है बावजूद इसके पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में बिजली संकट से उबरने के लिए उत्तराखंड ऊर्जा विभाग वैकल्पिक ऊर्जा पर जोर देने की कवायद में जुट गया है। दरअसल, राज्य में मौजूद बंजर जमीन, कैनाल और जलाशयों पर सौर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
इसी क्रम में ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम को सौर ऊर्जा पर काम करने के लिए अनुमति दे दी है इसके साथ ही भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन ने भी एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें उन्होंने सौर ऊर्जा पर काम करने की इच्छा जताई है। जिसके तहत वह बंजर पड़े जमीन कैनाल और जलाशयों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाना चाहते हैं। जिसके लिए भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, नॉनबॉन्डिंग एमओयू साइन करना चाहता हैं जिसकी कवायद में ऊर्जा विभाग जुट गया है।