उत्तराखंड राज्य में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की जांच जारी है। हालांकि, अभी तक 41 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं, साल 2016 में हुए ग्राम में विकास अधिकारी परीक्षा में भी गड़बड़ी की जांच को विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को सौंप दी गई थी। जिस मामले में एसटीएफ ने आज एक गिरफ्तारी कर दी है। दरअसल, साल 2016 में हुए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के ओएमआर शीट में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद जनवरी 2020 में विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया था। यही नहीं, इस गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद आज एसटीएफ ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
वर्तमान समय में एसटीएफ की टीम यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बेहतर काम कर रही है यही वजह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साल 2016 में हुए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की गड़बड़ी की जांच को भी एसटीएफ को सौंप दी थी। विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को जांच सौंपी जाने के बाद ही एसटीएफ की टीम गहन पूछताछ और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में जुट गई है। आपको बता दें कि एसटीएफ की टीम ने ओएमआर शीट में हुई गड़बड़ी के मामले को लेकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।