चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के जीआईसी, गरसाड़ी के प्रधानाचार्य पर विद्यालय में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, इस घटना से क्षेत्र में काफी आक्रोश है। वही, चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आए दिन छेड़छाड़ करने की शिकायत पाटी थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही नाबालिग छात्रा के बयान लिए जा रहे हैं तथा एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं जांच के बाद आगे की कार्रवाई करी जाएगी। वही, चंपावत जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि पाटी के खंड शिक्षा अधिकारी को इस गंभीर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।