उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। तो वहीं, अब राजनीतिक पार्टियां 10 मार्च को होने वाले मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि, प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस जीत का दम भर रही है। इसी क्रम में बीते दिन जहां भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तमाम पदाधिकारियों की बैठक ली थी तो वही आज कांग्रेस के उत्तराखंड पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा पदाधिकारियों की बैठक ले हैं। बैठक से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर उन्हें अग्रिम बधाई दी है।
दरअसल, कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं यही वजह है कि कांग्रेस की ओर से जीत कर आने वाले सभी विधायकों से बातचीत करने के साथ ही सरकार गठन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अभी से ही प्रदेश प्रवेक्षक नियुक्त कर दिया है। और इसकी जिम्मेदारी सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सौंपी गई है। लिहाजा कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से बातचीत करने के लिए दीपेंद्र हुड्डा देहरादून पहुंचे हैं। और लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यही नहीं बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बधाई देने से चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है कि अगर कांग्रेस को बहुमत प्राप्त होता है तो हरदा ही उत्तराखंड राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।