उत्तराखंड राज्य में कोरोना ने लगाया दोहरा शतक, बढ़ी स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं

उत्तराखण्ड कोविड 19

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालांकि, अभी तक जहां रोजाना कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 70-80 तक था। तो वही, पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य में 201 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। दरअसल, एक लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। प्रदेश में अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में स्वास्थ्य महकमे की चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है। क्योंकि जहां एक ओर चारधाम की यात्रा संचालित हो रही है तो वहीं, दूसरी ओर 14 जुलाई से कावड़ की यात्रा भी शुरू हो चुकी है।

ऐसे में अगर कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामले, ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कुछ अहम फैसले भी लेने पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक देहरादून जिले में 117 मामले सामने आए है। तो वहीं, नैनीताल जिले में 37 और उधमसिंह नगर जिले में 13 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 201 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 894 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *