केंद्रीय कारागार सितारगंज में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी चंद्रमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला रमपुरा रुद्रपुर की मौत हो गई। वही कैदी के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रीय कारागार की एंबुलेंस से लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही सूचना पर पहुंचे तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
वही, सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि कल देर शाम लगभग 7 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी चंद्रमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला रमपुरा थाना कोतवाली रुद्रपुर सितारगंज केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। जिनकी अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। साथ ही बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा जा रहा है। इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।