टिहरी के मालदेवता क्षेत्र में डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग हुई जमीदोज़, पार्किंग में खड़ी कार डूबी।

आपदा उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड पर्यटन मौसम स्वास्थ्य

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। जहा एक ओर प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में जल भराव और नदियों के जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुके हैं। यही नहीं, देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भी आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मालदेवता क्षेत्र में स्थित देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज हो गई है इसके अलावा मालदेवता क्षेत्र में मौजूद कई रिजॉर्ट और घरों में ना सिर्फ पानी भर गया है बल्कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई है।

मालदेवता क्षेत्र के चारों ओर आपदा ही आपदा नजर आ रही है। दरअसल, पिछले साल भी मानसून सीजन के दौरान मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना हुई थी जिसके चलते मालदेवता क्षेत्र और उससे लगते हुए तमाम क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ था। तो वहीं, इस साल मानसून सीजन के दौरान भी मालदेवता क्षेत्र में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यही नहीं, सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

 

हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त यानि सोमवार को पूरे प्रदेश भर में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 17 अगस्त तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में प्रदेश में जो वर्तमान स्थितियों बन रही हैं, उसको देखते हुए अगले 24 घंटे उत्तराखंड राज्य पर भारी रहने वाले हैं।