यात्रियों की चलती बस में लगी आग, बस के सभी यात्री है सुरक्षित

उत्तराखंड पुलिस उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा परिवहन मौसम शिक्षा स्वास्थ्य

चारधाम यात्रा पर निकले गुजरात के यात्रियों की चलती बस में अचानक आग लग गयी। बस मे शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग पर पुलिस और फायर सर्विस ने समय रहते काबू पा लिया। बस से निकलती आग की ये खौफनाक लपटे किसी को भी दहशत में डाल सकती है। दिल्ली यमुनोत्री राजमार्ग पर देर शाम कटा-पत्थर के पास से गुजरते हुए गुजरात के यात्रियों से भरी इस बस मे अचानक आग लग गई। सूचना पर नजदीकी चौकी डाकपत्थर की पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

बस मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने ही दूसरी बस की व्यवस्था कर यमनोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया। घटना के वक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे जिनमे 21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक शामिल थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।

107 thoughts on “यात्रियों की चलती बस में लगी आग, बस के सभी यात्री है सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *