अग्निपथ योजना का विरोध करना यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी की चलते यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुँचे। नारेबाज़ी करते हुए भुल्लर कार्यकर्ताओं सहित रेलवे ट्रैक तक पहुँच गए, लेकिन ट्रेन रोकने से पहले ही रेलवे पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
रेलवे पुलिस ने बिना अधिकार ट्रैक पर पहुचने और नारेबाज़ी करने के चलते सुमित्तर भुल्लर सहित 7 लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया, बाद में उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। अग्निपथ योजना को जबरन लागू किया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जान बूझ कर हमारा प्रदर्शन दबाना चाहती है इसलिए मुक़दमा करवाया गया है।