उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का कुछ ही देर में शुभारंभ होने वाला है. पीएम मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. पीएम राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. देशभर के 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड में बनाए अस्थाई हेलीपैड पर उनका होलीकॉप्टर उतरा है. प्रधानंत्री पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद वो शाम को नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे।उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स 14 फरवरी को संपन्न होंगे. आज पीएम मोदी नेशनल गेम्स का उद्घाटन करने देहरादून पहुंचे हैं. 14 फरवरी को हल्द्वानी में नेशनल गेम्स का समापन होगा. नेशनल गेम्स में 34 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग ले रहे हैं. टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा 17 से 18 हजार तक जाएगा. उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए शानदार तैयारी करने का दावा किया है. राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं. उद्घाटन समारोह के बाद 29 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से रात तक चलेंगी।