राजधानी देहरादून के बलबीर रोड पर जज कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 55 साल है जिनका सब घर में खून से लाजपत मिला है इसके साथ ही दूसरा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है आरोपी ने घटना के बाद खुद की नस भी काट ली है जिसको पुलिस अस्पताल ले गई है बेटे का नाम आदित्य बताया जा रहा है। घटना के बाद खुद एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंच गए हैं मलखान सिंह मुरादाबाद में डिप्टी एसपी है आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं है और उसकी दवाई भी चल रही है आरोपी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था जिसने पढ़ाई छोड़कर घर भगाया था।
राजधानी देहरादून की पॉश जज कॉलोनी में 55 वर्षीय महिला की हत्या से सनसनी।
डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत कॉलोनी में डिप्टी एसपी की 55 वर्षीय बबिता रानी पत्नी को बेटे ने उतारा मौत के घाट।
बेटे ने संभल से की अपनी मां की हत्या।
महिला के पति मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर हैं तैनात, बेटे की मानसिक स्थिति को बताया जा रहा है हत्या की वजह।
पुलिस ने आरोपी आदित्य को किया अरेस्ट।
मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद, शव को कब्जे में लेकर भरा जा रहा है पंचनामा।
बेटे ने मां की हत्या के बाद किया कबूलनामा, पुलिस से कहा “मैंने अच्छा नहीं किया मां ही खिलाती थी खाना”