उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रामनगर एवं रूड़की की चुनावी जनसभाओं की अपार सफलता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा में पहुंची अपार भीड ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।
आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशियों को आपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व उत्तराखण्ड की पवित्र धरती पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल कांग्रेस को कोसने और धर्म आधारित भाषण के अलावा राज्य की जनता के एक भी ज्वलंत मुद्दे पर कुछ नहीं बोला तथा जनता की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का असफल प्रयास किया। इसके विपरीत प्रियंका गांधी जी ने राज्य की ज्वलंत समस्याओं पर जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे वोट की अपील की है।
करन माहरा ने कहा कि चाहे किसानों का मामला हो, चाहे अंकिता भण्डारी हत्याकांड का मामला हो, चाहे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अग्निवीर योजना का मामला हो या भर्ती घोटाले, बेरोजगारी या गरीबी का मामला हो प्रियंका जी ने अपने संबोधन में सभी पहलुओं को छूने का प्रयास किया तथा उनकी इन समस्याओं समाधान के लिए जनता को आश्वासन दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरने का काम किया जिसका निश्चित रूपसे आने वाली 19 अप्रैल को पार्टी के प्रत्याशियों को लाभ मिलेगा तथा कांग्रेस पार्टी प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी।