हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया वेश्य बन्धु समाज का मिलन समारोह।

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड मनोरंजन

हरिद्वार: श्री वेश्य बन्धु समाज (मध्य क्षेत्र) एवं महिला विंग हरिद्वार ने मिलन समारोह को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धार्मिक, गढ़वाली, कुमाउनी, राजस्थानी, हरियाणा व अनेको थीम रही, जिसमें सभी महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मनमोहक नृत्य, गीत-संगीत और तरह-तरह के रोचक खेलों ने माहौल को जीवंत बना दिया। हर वर्ग की महिला ने सांस्कृतिक नृत्य में प्रतिभाग लिया। 9 देवी जी के रूप की प्रस्तुति ने समा बाँध दिया, प्रस्तुति में नाट्य कार्यक्रम के प्रारूप में 9 देवी जी रूपो को बड़ी सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया। 9 देवी जी का मंचन कर धार्मिक रंग बिखेर कर सभी को रोमांचित कर दिया।

पूरे कार्यक्रम में महिला शक्ति और आपसी एकता की झलक देखने को मिली। सभी सदस्यों ने स्थापना दिवस को यादगार बनाते हुए भविष्य में भी समाज और महिला विंग को ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया। अध्यक्ष ललितेश गुप्ता ने प्रोग्राम का श्रेय सभी महिलाओं को देते हुए कहा कि हम आगे भी ऐसे ही समाज के हित मे कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में श्री वेश्य बन्धु समाज (मध्य क्षेत्र) एवं महिला विंग हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री माध्विक मित्तल

कार्यक्रम में महिला विंग से ललितेश गुप्ता (अध्यक्ष), ज्योति अग्रवाल (महामंत्री), प्राची गुप्ता ( कोषाध्यक्ष), महिला विंग की संरक्षण रानी अग्रवाल, अल्का सिंघल, बृजेश कंसल, अमिता अग्रवाल, शिक्षा सिंघला, मीनू अग्रवाल, नीति मेहता मौजूद रही।