उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए हैं। शुष्क मौसम के बीच तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज से 30 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो सकती है और मैदानों में लू चलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हिमखंड तेजी से पिघलने के कारण हिमस्खलन की आशंका है।
मंगलवार को प्रदेशभर में आसमान मुख्यतः साफ रहा और चटख धूप खिली। जिससे तापमान में वृद्धि हुई और भीषण गर्मी महसूस की गई। हरिद्वार और देहरादून में तापमान 38 के करीब रहा। जबकि, ऊधमसिंह नगर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पहाड़ों में भी तेज धूप ने तपिश बढ़ा दी। उधर, झुलसा देने वाली गर्मी के बीच कुमाऊं के मुनस्यारी और धारचूला के तवाघाट से आगे के क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से आसपास के क्षेत्रों में राहत मिली है। इस दौरान गोरी नदी और मंदाकिनी नदी के संगम स्थल मदकोट, चौना से लेकर धारचूला के रांथी, जुम्मा क्षेत्र में तेज हवाएं चलीं।