पेपर लीक प्रकरण में विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की फारेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। दरअसल, इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी।
दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। काम चलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20000 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के सापेक्ष समूह ग के करीब 42 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति निकाली थी सभी की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लेकिन वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग, ऊर्जा निगमों सहित विभिन्न विभागों की इन भर्तियों के लिए आयोग के पास परीक्षा नियंत्रक नहीं है।
दरअसल, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के 894 पदों पर, पटवारी- लेखपाल भर्ती के 520 पदों पर, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 1521 पदों पर, पुलिस एसआई भर्ती 272 पदों पर, लैब असिस्टेंट भर्ती 200 पदों पर, सहायक लेखाकार रीएग्जाम 662 पदों पर, उत्तराखंड जेई भर्ती 70 पदों पर, गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती 100 पदों के लिए भर्तियां खोली गई थी। जो अब अधर में लटक गई है यानी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन सभी आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।