जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा को मुख्यमंत्री ने किया रवाना

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा परिवहन शिक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का हरिद्वार स्थित अधिष्ठात्री माया देवी मन्दिर एवं आनन्द भैरव मन्दिर में विधि विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अनेक धार्मिक स्थलों की परिक्रमा कर जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए रवाना होगी।

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार दौरे के दौरान कनखल स्थित सूरत गिरि बंगले में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं वेदस्थली शोध संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

यही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भेंट की। और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने जगतगुरू आश्रम में स्वामी ब्रह्मलीन प्रकाशानन्द जी महाराज को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

2 thoughts on “जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा को मुख्यमंत्री ने किया रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *