चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा पर्यटन

उत्तराखंड राज्य में मई महीने से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। दरअसल, 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम की यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी तैयारी में शासन प्रशासन जुट गया है। आपको बता दें कि 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री, 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।लिहाजा, चारधाम की व्यवस्थाओं को मुकम्मल किए जाने को लेकर शासन प्रशासन की ओर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। क्योंकि, चारधाम की यात्रा शुरू होने में महज एक महीने का ही वक्त बचा है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में चारधाम से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 2 सालों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का दस्तक रहा, लेकिन अब कोरोना संक्रमण का असर बेहद कम हो जाने के बाद प्रदेश के चार धामों में यात्रियों के आने की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। लिहाजा चार धाम की व्यवस्थाओं को मुकम्मल किए जाने की कवायद में शासन प्रशासन जुट गया है हालांकि, चारधाम की यात्रा पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। लिहाजा चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके दृष्टिगत एक बैठक बुलाई गई है जिसमें चार धाम से संबंधित सभी विभागीय अधिकारीयो से जानकारी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *