देहरादून जिले के डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें महिला टोल कर्मी घायल हो गई है। दरअसल, यह दुर्घटना भी लेन नंबर 4 में हुई है जबकि कुछ दिन पहले भी लेन नंबर 4 पर ही एक ट्रक पलटी थी। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से डोईवाला की ओर जा रही एक बाइक सवार ने लेन नंबर 4 में महिला टोल कर्मी को टक्कर मार दी। जिससे महिला टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। तो वहीं, बाइक सवार चालक भी घायल हो गया है।
हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक चालक के गलती का पता चल रहा है क्योंकि ये लेन नंबर 4 से किसी भी बाइक चालक को आने की अनुमति नहीं है जबकि बाइक चालक लेन नंबर 4 से आ रहा था और काफी तेज रफ्तार में था। दरअसल, देहरादून की ओर से आ रहा बाइक संख्या UP 14 EN 7406 का चालक काफी तेज रफ़्तार में था। बाइक के लिए लेन नंबर 5 होती है लेकिन खाली जगह देखकर वह तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया। वह अपनी तेजी से गुजर ही रहा था कि अचानक एक महिला टोलकर्मी उसकी बाइक के सामने आ गयी।
बाइक से महिला टोलकर्मी को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे वह घायल हो गयी। बाइक सवार युवक हेलमेट पहनने के कारण काफी बच गया उसको हल्की चोट ही आयी। एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं। गौरतलब है की हाल ही में वाहन पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण लच्छीवाला टोल पर अलग-अलग घटनाओं में ट्रक के पलटने की घटना हो चुकी हैं।