हरिद्वार में जिले में हुए शराब कांड के बाद से ही आबकारी विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आता है जहां एक और हरिद्वार जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है तो वही हरिद्वार जिले समेत प्रदेश भर के तमाम जिलों में आबकारी विभाग पर छापेमारी का सिलसिला जारी है इसी क्रम में देहरादून के माजरी माफी में छापेमारी के दौरान 150 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। दरअसल, बरामद किया गया 150 पेटी अवैध शराब अलग-अलग ब्रांड की है जिन्हें आबकारी विभाग ने जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 1 साल से माजरी माफी में यह गोदाम संचालित है। जहां बाहर से अवैध रूप से नकली शराब लाकर वितरित करने का धंधा चलाया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि इतने समय से चलने वाले इस अवैध शराब के गोदाम को लेकर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। तो वहीं, अब आबकारी विभाग के सेक्टर इंचार्ज की भी इसमें में लापरवाही देखी जा रही है। लिहाजा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।