आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायर,
चौकी इंचार्ज मालदेवता की छाती में लगी गोली।।
चौकी प्रभारी मालदेवता मिथुन को मैक्स असप्ताल में करवाया गया भर्ती।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिले के सीनियर अधिकारी।।
जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी शुभम के मसूरी में होने की मिली थी सूचना।।
आरोपी को पकड़ने के लिए मसूरी पहुंची थी रायपुर थाना से एक पुलिस टीम।।
पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस पर झोंके फायर।।
जवाबी फायर में आरोपी के दोनों पैरों में भी लगी गोली अस्पताल में भर्ती।।
दारोगा की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा उपचार।।
बीते दिनों रायपुर इलाके में बड़ासी पुल के नीचे पड़ी मिली थी युवती।।
आरोपी पति ने ही हत्या के इरादे अपनी पत्नी के सर में गोली मार हो गया था फरार।।
सीएम धामी ने लिया संज्ञान घायल पुलिस कर्मी का बेहतर इलाज करवाने के दिए अधिकारियों को निर्देश।।