अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री 4 नवंबर को देहरादून आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान धीरेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा। जिसमें करीब 40 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, पहले यह दरबार देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में लगना था लेकिन एंट्री और एग्जिट एक ही होने के चलते कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है लिहाजा अब देहरादून के परेड ग्राउंड में बागेश्वर सरकार का दरबार लगेगा।
दरअसल, जब धीरेंद्र शास्त्री के देहरादून में दरबार लगाने का कार्यक्रम तय किया गया था उसे दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड को चिन्हित किया गया था साथ ही इसकी परमिशन भी ली गई थी लेकिन जनता की भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है ऐसे में अब देहरादून के परेड ग्राउंड में बागेश्वर सरकार का दरबार लगेगा लिखा जा आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि अत्यधिक भीड़ को भी मैनेज किया जा सकेगा।