उत्तराखंड शासन के वरिष्ठ अधिकारी रामविलास यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं जहां एक और 11 जून को विजिलेंस की टीम ने रामविलास यादव के साथ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, 30 जून को आईएस रामविलास यादव रिटायर हो रहे थे उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्ट अधिकारियों को बड़ा संदेश देते हुए रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया है।
आपको बता दे कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव पहली बार, बुधवार को विजिलेंस के कार्यालय पर पहुंचे। 11 जून को विजिलेंस की टीम ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें आय से अधिक संपत्ति कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसकी जांच चल रही है फिलहाल उनकी गिरफ्तारी की रोक के मामले में 23 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। विजिलेंस की टीम ने उनके चार ठिकानों पर 11 जून को छापा मारा था कई दस्तावेज भी बरामद किए थे। जिसकी जांच चल रही है ऐसे में देखना होगा कि आगे विजिलेंस की टीम क्या कार्रवाई करती है।