चंपावत उपचुनाव अपने अंतिम चरण में है ऐसे में बीजेपी ने अपने प्रचार -प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के अन्तिम दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 28 मई को चंपावत उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वही बुलडोजर बाबा के स्वागत के लिए चंपावत के लोगों में काफी उत्साह है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के ही मूल निवासी हैं यही उनकी शिक्षा- दीक्षा हुई है और आज उत्तर प्रदेश में उनके राज्य में तमाम बेहतर कार्य किए गए हैं ऐसे में चंपावत में उनके आने की सूचना से ही चंपावत के लोगों में काफी उत्साह है योगी आदित्यनाथ का अभी तक का जो कार्यक्रम में उसके अनुसार 28 तारीख को 11:00 बजे बनबसा पहुंचेंगे। यहां से टनकपुर जाएंगे, जँहा पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।