उत्तराखंड राज्य में 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। हालांकि, जहां एक ओर राज्य सरकार, चारधाम की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटा हुआ है। तो वही, देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड टेस्ट लिए प्रेरित करें। साथ ही बाहर से आने वाले लोगो की राज्य सरकार कोरोना टेस्ट करवाएगी। यही नही, चार धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।