उत्तराखंड चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है वर्तमान स्थिति यह है कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते धामों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है। हालांकि, हर सीजन मानसून सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या कम ही रहती है लेकिन इस पूरे सीजन में चारधाम और हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं ने एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड स्थापित किया है। दरअसल, चारधाम और हेमकुंड साहिब के इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारों धामों और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं। दरअसल, साल 2019 में रिकॉर्ड तोड़ 34 लाख 77 हज़ार श्रद्धालुओं ने चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए थे।
ऐसे में इस बार साल 2019 का रिकॉर्ड भी टूट गया है इसके साथ ही अभी भी चारधाम की यात्रा करीब डेढ़ महीने और संचालित होनी है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन रिकॉर्ड तोड़ 40 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लेंगे। कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखंड सरकार ने पहले ही इस बात पर जोर दिया था कि इस सीजन चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यही वजह है कि चार धाम की यात्रा शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की ऐसा हुज्म उमड़ा कि यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।
आपको बता दें कि साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दशक के बाद चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित रही है। ऐसे में इस साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में काफी कमी होने के चलते राज्य सरकार ने चारधाम की यात्रा को पूर्ण रूप से खोल दिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि चारधाम और हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और वर्तमान स्थिति यह है कि इस सीजन में पिछले सभी सालों में आए श्रद्धालुओं के साथ रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया है।
इस सीजन के श्रद्धालुओं की संख्या……
– बद्रीनाथ धाम में 12 लाख 36 हज़ार 5 सौ 55 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
– केदारनाथ धाम में 11 लाख 63 हज़ार 6 सौ 60 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
– गंगोत्री धाम में 5 लाख 31 हज़ार 7 सौ 20 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
– यमुनोत्री धाम में 4 लाख 16 हज़ार 9 सौ 27 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
– हेमकुंड साहिब मैं अभी तक 1 लाख 73 हज़ार 9 सौ 11 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
– चारधाम और हेमकुंड साहिब में अभी तक 35 लाख 22 हज़ार 7 सौ 93 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।