नैनीताल में शेरवानी क्षेत्र के गोपाला सदन में युवक का खून से लतपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कमरे के बाहर बरामद हुआ है। युवक की मौत सीने में गोली लगने से हुई है। उसने खुद को गोली से उड़ाया है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने और युवक की शिनाख्त में जुटी है। पुलिस ने शव के समीप मोबाइल और पिस्टल बरामद किया है। पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शुक्रवार को गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर से शव देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। अनिल के पत्नी और बच्चे यहां रहते हैं। सूचना पर कोतवाल प्रीतम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद किया है।