यात्रियों की चलती बस में लगी आग, बस के सभी यात्री है सुरक्षित

उत्तराखंड पुलिस उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा परिवहन मौसम शिक्षा स्वास्थ्य

चारधाम यात्रा पर निकले गुजरात के यात्रियों की चलती बस में अचानक आग लग गयी। बस मे शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग पर पुलिस और फायर सर्विस ने समय रहते काबू पा लिया। बस से निकलती आग की ये खौफनाक लपटे किसी को भी दहशत में डाल सकती है। दिल्ली यमुनोत्री राजमार्ग पर देर शाम कटा-पत्थर के पास से गुजरते हुए गुजरात के यात्रियों से भरी इस बस मे अचानक आग लग गई। सूचना पर नजदीकी चौकी डाकपत्थर की पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

बस मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने ही दूसरी बस की व्यवस्था कर यमनोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया। घटना के वक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे जिनमे 21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक शामिल थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।

108 thoughts on “यात्रियों की चलती बस में लगी आग, बस के सभी यात्री है सुरक्षित

  1. Have you ever considered about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is fundamental and all. But just imagine if you added some great graphics or video clips to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with images and clips, this blog could definitely be one of the very best in its field. Superb blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *