लक्सर में तीन दिन पूर्व हुए चर्चित शराब कांड और मौजूदा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी द्वारा लक्सर कोतवाली सहित खानपुर और पथरी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए क्षेत्र में शराबबंदी पर विशेष फोकस कर इसकी रोकथाम पर विशेष जोर दिया है पुलिस उपाधीक्षक ने क्षेत्र के पुलिस प्रभारियों को खासकर ड्रोन कैमरों की तकनीक इस्तेमाल करने की बात कही है।
साथ ही रात्रि गश्त में बढ़ोतरी और मुखबिर तंत्र में सक्रियता बढ़ाए जाने के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, ड्रोन युक्त तकनीक के जरिए कल ही खानपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से शराब माफियाओं की धरपकड़ कर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है मगर लक्सर के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अब सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को आसमान से ड्रोन कैमरे की निगरानी के जरिए इस पर विशेष अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया है।