नंदा देवी राजजात की दिसंबर 2025 तक तैयारियां होंगी पूरी, यात्रा के साथ जोड़े जायेंगे लोक कलाकार। 

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड धार्मिक पर्यटन

उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण नंदा देवी रजत यात्रा की तैयारी का विस्तृत रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस यात्रा को लेकर पहले ही तीन दौर की बैठक कर चुके हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम धामी ने सचिवालय में साल 2026 में माँ नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्गों की समय से मरम्मत, सुरक्षा रेलिंग की स्थापना, सभी प्रमुख पड़ावों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस और टेलीमेडिसिन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि यात्रा के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों, ग्राम पंचायतों और स्वयंसेवी संस्थाओं को यात्रा से जोड़ा जाएगा। साथ ही पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग, आपसी समन्वय के साथ एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही साल 2025 के अंत तक यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों को धरातल पर पूरा करे। ताकि साल 2026 की ये यात्रा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बन सके।

वही, सीएम धामी ने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखंड का एक महाकुंभ जैसा उत्सव है। यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण यात्रा है जिसको लेकर पहले ही तीन बैठकें की जा चुकी हैं, साथ ही नंदा देवी रजत यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को चौथी बैठक की गई है। बैठक में नंदा देवी राजजात यात्रा की योजना तैयार की गई है। ताकि कैसे अवस्थापन सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए, कैसे मार्गो को ठीक किया जाए, बेहतर ढंग से यात्रा का संचालन कैसे हो?

सीएम ने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधियों, स्टेकहोल्डर्स समेत तमाम लोगों से बातचीत की गई थी। ऐसे में उनके सुझावों पर काम किया जा रहा है। यही नहीं, बहुत सारी योजनाएं हैं जो आगे चलकर पूरी होगी, उसके संबंध में इन सभी के सुझाव मिल गए हैं। जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि यात्रा बहुत ही भव्य होगी, बहुत अच्छी और ऐतिहासिक होगी, जिस दिशा में काम किया जा रहा है।