मौसम विभाग के पहाड पर रेड अलर्ट के बाद हेमकुंड साहिब में सुबह से बर्फबारी शुरु हो गया है। तस्वीर 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की है। सुबह से बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में बर्फ जमने लग गाई है, हेमकुंड यात्रा के केवल 3 दिन ही बचे है। और हेमकुंड में इन दिनों बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फ के चलते हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खुबसूरत लग रहा है, यहां आएं यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देख अभिभूत हो रहे है दिन में हेमकुंड साहिब का मौसम बेहद सुहावना है।
सुबह शाम पारा शून्य से नीचे लुढ़क रहा है। सुबह से ही सिक्ख यात्रियों का आने का सिलसिला जारी है सिक्ख यात्री पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इस समय हेमकुंड का नजारा बेहद खुबसूरत ओर शांति दे रहीं है, इस साल 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो रहे है, और अबतक 2 लाख 20 हजार सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके है। हेमकुंड साहिब सिक्खों का सबसे पवित्र और सबसे ऊंचा तीर्थ स्थल है।