लक्सर में शराब कांड के कारण जहरीली शराब से आस-पास के गांव में भी अब मृत्यु का आंकड़ा बढ़ोतरी कर रहा है मगर इसके बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा जहरीली शराब से अपनी नाजुक हालत के साथ-साथ मौत के आंकड़ों को भी छुपाया जा रहा है ऐसे में पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने मृत्यु के आंकड़ों को लेकर शराब कांड के वक्त से ही असमंजस की परिस्थितियां बनी हुई है पुलिस की माने तो 2 दिन पहले हुई शराब कांड से पूर्व में भी 3 लोगों की मृत्यु के पश्चात उनका दाह संस्कार किया जा चुका था।
जिन्हें पुलिस ने अपने मृत्यु के आंकड़ों में शामिल नहीं किया था मगर स्वास्थ्य विभाग के सामने ग्रामीणों द्वारा जहरीली शराब के सेवन से रोग ग्रस्त और फिर मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे है जिस कारण मौके पर मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है हालांकि ऐसी परिस्थितियों के चलते पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शराब के सेवन से बीमार होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे ग्रामीण खुद सामने आकर समय रहते अपनी जान बचा सके। वहीं अधिकारियों की पुष्टि के मुताबिक अब तक कुल 11 मौतें इस शराब कांड में हो चुकी है।