उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही है महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखण्ड राजनीती

उत्तराखंड आज में 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे सामने के बाद से ही भाजपा संगठन मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जद्दोजहद में जुटा हुआ है। हालांकि, पिछले 10 दिनों के भीतर उत्तराखंड सीएम के नाम को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं इसी क्रम में रविवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ही अध्यक्षता में दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। जिसमें उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत कई नेता बैठक में मौजूद है।

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही बैठक में मुख्यमंत्री के नाम समेत केवल मंत्रियों के नामों पर गहन मंथन किया जा रहा है। दरअसल, यह बैठक कल देर रात होने वाली थी लेकिन काफी अधिक रात होने के चलते यह बैठक आज चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि आज इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।  जिसके बाद अगले 2 दिनों के भीतर यानी सोमवार या फिर मंगलवार को देहरादून में विधायक मंडल की बैठक होगी इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

109 thoughts on “उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही है महत्वपूर्ण बैठक

  1. Thanks for a marvelous posting! I actually enjoyed reading it, you’re a great
    author. I will be sure to bookmark your blog and will come back very soon. I want to encourage you continue
    your great posts, have a nice afternoon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *