आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोपी आईएएस रामविलास यादव को राज्य सतर्कता विभाग ने हिरासत में लिया है। राज्य सतर्कता विभाग के निदेशक अमित सिन्हा के मुताबिक पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। इससे पहले हाईकोर्ट की फटकार के बाद रामविलास यादव, खुद बुधवार को देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। दोपहर करीब 12:48 बजे के आसपास एक प्राइवेट कार में अपने अधिवक्ता के साथ रामविलास विजिलेंस के दफ्तर में पहुंचे थे, जहां करीब 10 घटों तक उनसे पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद विजिलेंस ने आईएएस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि, आज यानी 23 जून को आईएएस रामविलास यादव के गिरफ्तारी से रोक की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले ही कल देर रात विजिलेंस ने राज्य सतर्कता विभाग से पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में अब खुद विजिलेंस की टीम, आईएएस यादव को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ले जाएगी। ऐसे में अब आज कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आईएएस विजिलेंस के हिरासत में रहेंगे या फिर हाईकोर्ट गिरफ्तारी पर रोक लगा देगा।