उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम सड़कें बंद हो गई है इसी क्रम में यमुनोत्री हाईवे, एनएच 94 के बड़कोट में भूस्खलन होने के चलते पिछले कई घंटे से आवागमन पूरी तरह से थप हो गई है। वही आवागमन शुरू करने के लिए जेसीबी मशीन सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही है। हालाकि, उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ घंटे में ही यमुनोत्री एनएच 94 पर आवागमन भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सिरोबगड़ में क्रॉनिक स्लिप जोन सक्रिय हो गया है जिसके चलते सिरोबगड़ मार्ग में लगातार भूस्खलन हो रहा है।
हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग की सक्रियता के चलते इस मार्ग को लगातार खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मार्ग को खोलने के बाद ही भूस्खलन के चलते मार्ग फिर बंद हो जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ई० अयाज अहमद ने बताया कि जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के लिए 24 जेसीबी की तैनाती की गई है ताकि जल्द से जल्द मार को खोला जा सके जिससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। साथ ही मुख्य अभियंता ने कहा कि रास्ता खोलने के लिए समय-समय पर प्रवृत्ति को भी बदला जाता है क्योंकि जनजीवन काफी महत्वपूर्ण है।