लापरवाही बरतने पर हरिद्वार के तीन अधिकारियों पर हुई कार्यवाही, जानिए क्या है मामला?

उत्तराखंड शासन उत्तराखण्ड स्वास्थ्य

हरिद्वार जिले के रुड़की शहर नारसन, लक्सर और खानपुर में अन्त्योदय कार्डों के सम्बन्ध में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आने पर उपायुक्त, खाद्य, गढ़वाल सम्भाग ने शासन को जांच रिपोर्ट सौप दी है। जिसके बाद शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण में पारदर्शी सुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने को लेकर तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया है।

इसके साथ ही पूर्ति निरीक्षक रूड़की और पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, हरिद्वार में सम्बद्ध किया गया है।