उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे के बाद रोकथाम के उपाय शुरू हो गए। सरकार ने सभी जिलों को कोरोना जांच और सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही, स्वास्थ्य महानिदेशालय ने एडवाजरी जारी कर दी है। राज्यभर में बीते दो सप्ताह से संक्रमण में इजाफा हो रहा है। शनिवार को संक्रमण दर 14% के करीब पहुंच गई। कोरोना जांच सीमित है।
इससे संक्रमितों का सही आंकड़ा नहीं आ पा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने जांच बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार, कोविड 19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए पांच सूत्री रणनीति यानी जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए है।
कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलों को दिशा-निर्देशों……….
– आम जनमानस में कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार जैसे कि सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि के प्रति जागरूकता (संलग्न) हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
– भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाये। पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से प्रेरित करने हेतु जागरूकता की जाये।
– चिकित्सा ईकाइयों में कोविड- 19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सम्बन्धित चिकित्सा इकाईयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये।
– दैनिक रूप से राजकीय एवं निजी चिकित्सा इकाईयों में कोविड-19 संक्रमित भर्ती रोगियों की सूचना प्राप्त की जाये एवं रोगियों के स्वास्थ्य दशा की निरन्तर निगरानी करते हुये समीक्षा की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोविड- 19 संक्रमित रोगियों को ससमय पूर्ण उपचार प्राप्त हो।
– हल्के लक्षण वाले कोविड- 19 संक्रमित रोगियों को होम आईसोलेशन में ही उपचार प्रदान किया जाये एवं निरन्तर उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जाये ऐसे रोगियों में किसी भी प्रकार के गम्भीर लक्षण होने पर शीघ्र ही उन्हें सम्बन्धित चिकित्सालय में संदर्भित किया जाये।
– कोविड- 19 जॉच हेतु आई०सी०एम०आर०, भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाये। जनपद स्तर पर कोविड- 19 सैंपल जांच की दर को बढ़ाया जाये एवं जांच हेतु लिए गए कुल सैंपल में से अधिकतम सैंपल RTPCR जांच हेतु प्रेषित किये जाएं।
I’m really inspired along with your writing abilities and also with the format in your weblog. Is that this a paid subject or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to peer a nice blog like this one nowadays!