उत्तराखंड राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके मद्देनजर 23 अगस्त को देहरादून के आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में देहरादून की जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के तमाम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही रेड अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में बागेश्वर, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
23 अगस्त देहरादून के स्कूलों में किया गया है अवकाश घोषित।
आंगनबाड़ी और कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद।
भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी ने किया आदेश जारी।
प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है रेड
अलर्ट।