बड़ी खबर – देहरादून से तीन नाबालिक लड़कियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड पुलिस उत्तराखण्ड क्राइम शिक्षा स्वास्थ्य

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली तीन नाबालिग लडकिया अचानक लापता हो गई है। परिजनों ने नेहरू कॉलोनी, प्रेमनगर और पटेलनगर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पहले मामले में सुमननगर धर्मपुर निवासी एक शख्स ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 25 जून को उसकी 17 वर्षीय बेटी शाम करीब आठ बजे फोन पर किसी से बहुत देर से बात कर रही थी, जिस पर उसने बेटी को डांट दिया था।

डांट से नाराज होकर करीब पांच मिनट बाद उसकी बेटी घर में किसी को कुछ कहे बिना निकल गई। उसने बेटी की कई जगह पर तलाश की और उसके दोस्तों से पूछताछ की। लेकिन बेटी का कहीं कोई पता नही चला। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। दूसरे मामले में ग्रीन वेली मोहनपुर के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दी कि उसकी 12 साल की बेटी 26 जून की सुबह साढ़े चार बजे घर में किसी को कुछ कहे बिना निकल गई। इससे पहले भी वह एक बार चली गई थी। लेकिन तब वह खुद ही वापस आ गई थी।

संभावित ठिकानों पर तलाश करने के बाद भी बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला। उधर तीसरे मामले में अमर भारती कॉलोनी चन्द्रबनी के रहने वाले एक शख्स ने पटेलनगर पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 24 जून दोपहर करीब ढाई बजे से गुम है। परिचितों और जानकारों ने पता करने के बाद भी बेटी का कही कोई पता नहीं चला। उसका फोन भी तब से ही बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *