उत्तराखंड राज्य में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। यही नहीं, अब भाजपा संगठन नेता सदन यानी मुख्यमंत्री को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। चर्चा है कि सीएम धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। तो वही, मुख्यमंत्री धामी के साथ ही कई और नाम की चर्चाएं चल रही है जिन्हें मुख्यमंत्री का दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम को मुख्यमंत्री के लिए आगे बढ़ाती है तो वह अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विधानसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा है लिहाजा अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें 6 महीने के भीतर किसी विधानसभा का सदस्य बनना होगा। लिहाजा, बृज भूषण गैरोला ने इस बात पर जोर दिया है कि अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे यह निर्णय आलाकमान को लेना है लेकिन अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर सहमति बनती है तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ देंगे। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट रही डोईवाला से अपने करीबी ब्रिज भूषण गैरोला के लिए टिकट की पैरवी की थी यही वजह है कि भाजपा संगठन ने बृज भूषण गैरोला को डोईवाला विधानसभा सीट से टिकट दिया था।